मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राहुल वैद्य को जल्द सम्मानित किया जायेगा : सुमित सिंगला

07:27 AM Aug 31, 2024 IST
गीतकार और संगीतकार राहुल वैद्य अपनी लाइव परफॉरमेंस के दौरान अपना प्रसिद्ध गाना ‘जिसने दारू नहीं पी’ गाते हुए। -निस

बीबीएन, 30 अगस्त (निस)
छोटी उम्र में विश्वभर में गायन के क्षेत्र अपना डंका बजा चुके मशहूर भारतीय गीतकार व संगीतकार राहुल वैद्य ने अपनी शानदार परफॉरमेंस के चलते इंडियन आइडल के प्रथम सीजन में, बिग बॉस सीजन-14 में सेकंड रनरअप व खतरों के खिलाड़ी सीजन-11 में अपनी छाप छोड़ी है। उनकी इसी शानदार परफॉरमेंस के चलते वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स यू के लंदन द्वारा शीघ्र ही उनका नाम दर्ज करके उनको सम्मानित किया जायेगा। इस सन्दर्भ में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स यू के लंदन के सुमित सिंगला ने बताया कि उनके संगीतकारी और गायकी के कारण भारत ही नहीं विश्वभर के युवा उनको सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके 10 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं। उनके प्रसिद्ध गाने ‘जिसने दारू नहीं पी’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रखा है। गौरतलब है कि मुंबई में जन्मे राहुल वैद्य किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इंजीनियर पिता कृष्णा वैद्य और मां गीता वैद्य के घर जन्मे राहुल को बचपन से ही संगीत में दिलचस्पी थी। उनके संगीत के प्रति लगाव को देखते हुए उनकी मां ने उन्हें इस पर फोकस करने के लिए कहा। साथ ही, बचपन से ही संगीत की ट्रेनिंग भी दिलायी। इस प्रकार छोटी उम्र में ही उन्होंने संगीतकार और गीतकार के तौर पर अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी।

Advertisement

Advertisement