For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

परिवारवाद को लेकर राहुल का मोदी मंत्रिमंडल पर निशाना

07:17 AM Jun 12, 2024 IST
परिवारवाद को लेकर राहुल का मोदी मंत्रिमंडल पर निशाना
- प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 11 जून (एजेंसी)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले नये मंत्रिमंडल को ‘एनडीए का परिवार मंडल’ कहते हुए निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एचडी कुमारस्वामी, जयंत चौधरी, राव इंद्रजीत सिंह, रवनीत सिंह बिट्टू समेत 20 नये मंत्रियों के नाम वाली एक पोस्ट साझा करके परिवारवाद को लेकर पलटवार किया। राहुल ने कहा, ‘पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे। कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं।’

पूरी कोशिश होगी ‘अग्निपथ’ योजना को रद्द कराने की

रायबरेली : राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो-तीन लाख वोट से हार जाते। उन्होंने यहां ‘आभार सभा’ में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि बेरोजगारी, महंगाई, किसानों और मजदूरों के मुद्दे उठाए जाएं। हमारी पूरी कोशिश होगी कि विपक्ष के तौर पर हम अग्निपथ योजना रद्द करायें।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×