मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मानहानि कोर्ट में राहुल ने दर्ज कराया बयान

07:09 AM Jul 27, 2024 IST
सुल्तानपुर में शुक्रवार को जूता बनाने वाले की दुकान पर पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी। -प्रेट्र

सुल्तानपुर (एजेंसी) : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में शुक्रवार को सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए और बयान दर्ज कराया। बयान के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने आज तक किसी के खिलाफ कभी भी ऐसा बयान नहीं दिया जिससे मानहानि का कोई मामला बने। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त तय की है। राहुल गांधी के सुल्तानपुर आने पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए दीवानी परिसर में मौजूद रहे। राहुल गांधी ठीक 11 बजे विशेष जज के सामने पेश हुए और बयान दर्ज कराकर लौट गए। भाजपा के स्थानीय नेता विजय मिश्र ने राहुल पर बेंगलुरू में 2018 में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए चार अगस्त 2018 को मानहानि का मामला दर्ज कराया था। राहुल को 20 फरवरी को जमानत मिल गयी थी।

Advertisement

Advertisement