राहुल गांधी का बड़ा आरोप- चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद मेरे खिलाफ हो रही ED छापेमारी की तैयारी
नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा/एएनआई)
Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सरकार पर जमकर प्रहार किया था। इस दौरान उन्होंने महाभारत के चक्रव्यूह का भी जिक्र किया और इसे आज के संदर्भ में जोड़ा। अब राहुल गांधी ने दावा किया है कि सदन में चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की तैयारी हो रही है।
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘जाहिर है ‘2 इन 1' को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं। मेरी तरफ से चाय और बिस्कुट।''
राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसा दिया है। उन्होंने यह भी कहा था कि विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) इस चक्रव्यूह को तोड़ेगा।
वहीं, राहुल गांधी के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा कि ED अगर छापा मारेगी, जो जैसा पाप करेगा उसे उसकी सज़ा भुगतनी होगी। अगर उन्होंने कोई पाप किया होगा तभी उन्हें संदेह होगा... उनके मन में कुछ है, उन्होंने कुछ ग़लत किया है जिसपर ED छापा डाल सकती है तो यह वे बता सकते हैं।