For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने पकौड़े तलवाए, फॉर्म भरवाए, पर नहीं दिया रोजगार, अब क्रांति जरूरी

01:00 PM Jun 12, 2025 IST
राहुल गांधी बोले  pm मोदी ने पकौड़े तलवाए  फॉर्म भरवाए  पर नहीं दिया रोजगार  अब क्रांति जरूरी
राहुल गांधी की फाइल फोटो।
Advertisement

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा)

Advertisement

Unemployment in India: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 11 वर्षों में अपना हर वादा तोड़ा है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक ख़बर का हवाला भी दिया जिसमें दावा किया गया है कि पिछले सात वर्षों में 18 लाख उद्यम बंद हो गए। राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, "मोदी जी ने 11 साल में हर वादा तोड़ा । दो करोड़ नौकरियां? (वादा) जुमला बन गया । पकोड़े तलवाए, फॉर्म भरवाए, लेकिन कोई दिशा नहीं दी।"

Advertisement

उन्होंने दावा किया, "डिग्री के बाद भी नौकरी नहीं, तैयारी के बाद भी भर्ती नहीं, मेहनत के बाद भी सम्मान नहीं। यह सिर्फ़ बेरोज़गारी नहीं, यह देश के युवाओं की उपेक्षा है। उन्हें एक सपना दो। उन्हें राष्ट्रनिर्माण में भागीदार बनाओ।"

कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘रोज़गार क्रांति' अब ज़रूरी है, लेकिन यह सरकार इस समस्या को सुलझा नहीं सकती, क्योंकि वह खुद इसका कारण है।

Advertisement
Tags :
Advertisement