मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्रीनगर में बोले राहुल गांधी- जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना INDIA की प्राथमिकता

02:25 PM Aug 22, 2024 IST
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी श्रीनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए। साथ हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे। रॉयटर्स

श्रीनगर, 22 अगस्त (भाषा)

Advertisement

Rahul Gandhi in Srinagar: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (INDIA) की प्राथमिकता है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह उनकी पार्टी का लक्ष्य है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें।


उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया' की प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए। हमें उम्मीद थी कि चुनाव से पहले ऐसा कर दिया जाएगा, लेकिन चुनाव घोषित हो गए। हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकार (लोकतांत्रिक अधिकार) बहाल किए जाएंगे।'

Advertisement


उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। राहुल गांधी ने कहा, 'ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। केंद्र शासित प्रदेश राज्य बन गए, लेकिन यह पहली बार है कि कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया है, इसलिए, हमने अपने (लोकसभा चुनाव के) घोषणापत्र में भी स्पष्ट किया था कि यह हमारी प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें।'

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने कहा कि उनका यहां आना सौभाग्य की बात है और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ उनका गहरा रिश्ता है। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए मेरा संदेश है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ है। हम समझते हैं कि आप बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हम कठिन दौर और हिंसा खत्म करना चाहते हैं। जैसा कि मैंने 'भारत जोड़ो यात्रा' में कहा था- हम सम्मान और भाईचारे के साथ 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोलना चाहते हैं।'


जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीट पर तीन चरण... 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे। चार जून को मतगणना होगी। साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

कांग्रेस जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन बनाने की इच्छुक : खड़गे

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन करने की बृहस्पतिवार को इच्छा जतायी और केंद्र शासित प्रदेश के लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वादों को 'जुमला' करार दिया।

खड़गे ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बृहस्पतिवार को यहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनावों की जमीनी स्तर की तैयारियों के बारे में ‘फीडबैक' लिया।

खड़गे ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'चुनाव की घोषणा के बाद यह पहली बैठक थी... हम यहां चुनाव और गठबंधन के लिए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए आए हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की पहल की है। हम इस दिशा में काम करने का वादा करते हैं।'

इंडिया' गठबंधन ने तानाशाह को पूर्ण बहुमत से आने से रोका

उन्होंने कहा कि गांधी की जम्मू कश्मीर में चुनाव पूर्व गठबंधन बनाने में रुचि है। खड़गे ने कहा, 'राहुल गांधी अन्य पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। ‘इंडिया' गठबंधन ने एक तानाशाह को पूर्ण बहुमत के साथ (केंद्र में) सत्ता में आने से रोका।' कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद चिंतित है, क्योंकि वे जिन विधेयकों को पारित कराना चाहते थे, उनमें से कुछ को या तो वापस ले लिया गया है या संयुक्त संसदीय समिति को भेज दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने हैं चुनाव

खड़गे ने दावा किया कि भाजपा अपने बहुमत का फायदा उठाकर कृषि कानून जैसे कानून पारित करती है। जम्मू कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा द्वारा किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। खड़गे ने कहा, 'चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर के लोगों से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। वे सभी जुमला हैं।' जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में- 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे। मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia AllianceJammu and Kashmir newsMallikarjun KhargeRahul GandhiRahul in Jammu and KashmirRahul in Srinagarइंडिया गठबंधनकांग्रेसजम्मू-कश्मीर समाचारमल्लिकार्जुन खड़गेराहुल गांधीराहुल जम्मू कश्मीर मेंराहुल श्रीनगर मेंहिंदी समाचार