मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने कहा - सुविधाओं के अभाव में भी आंबेडकर ने पूरी राजनीतिक व्यवस्था को हिला दिया था

03:09 PM Feb 20, 2025 IST
राहुल गांधी।-ट्रिब्यून फाइल फोटो

रायबरेली, 20 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Rahul Gandhi : देश के संविधान में दलितों का योगदान रेखांकित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि डॉ. बी आर आंबेडकर के पास सुविधाओं का अभाव था, फिर भी उन्होंने पूरी राजनीतिक व्यवस्था को हिलाकर रख दिया था। कांग्रेस नेता और रायबरेली के सांसद ने यहां बरगद चौराहा के पास 'मूल भारती' छात्रावास के दलित छात्रों के एक समूह से बातचीत करते हुए यह बात कही।

पीटीआई वीडियो के अनुसार, उनके साथ कांग्रेस के अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा और पार्टी के अन्य नेता भी थे। देश की बड़ी 500 फर्मों में शामिल कुछ शीर्ष निजी कंपनियों का नाम लेते हुए गांधी ने युवाओं से पूछा कि उनमें से कितनी कंपनियों के प्रमुख दलित हैं। जब एक युवा ने जवाब दिया "कोई नहीं", तो गांधी ने उससे पूछा, "क्यों नहीं?" दूसरे युवा ने जवाब दिया "क्योंकि हमारे पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं"।

Advertisement

गांधी ने असहमति जताते हुए कहा, "आंबेडकर जी के पास कोई सुविधा नहीं थी। वे अपने प्रयासों में अकेले थे, फिर भी उन्होंने देश की राजनीति को हिलाकर रख दिया था।" पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक पूरी व्यवस्था है जो दलितों के खिलाफ है और नहीं चाहती कि वे आगे बढ़ें। ‘‘व्यवस्था आप पर हर रोज हमला करती है और आधे से ज्यादा बार तो आपको पता भी नहीं चलता कि यह आप पर कैसे हमला करती है।"

गांधी ने कहा, "आपको यह समझने की जरूरत है कि संविधान की विचारधारा ही आपकी विचारधारा है। मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूं कि अगर इस देश में दलित नहीं होते तो इस देश को संविधान नहीं मिलता। यह आपकी विचारधारा है, यह आपका संविधान है लेकिन आप जहां भी जाते हैं, आपको कुचल दिया जाता है।"

लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। लखनऊ से सड़क मार्ग से यात्रा करते हुए गांधी सबसे पहले चुरुवा सीमा पर हनुमान मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी ने उनका स्वागत किया।

Advertisement
Tags :
Constitution of the countryDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDalitsDr. B.R. AmbedkarHindi Newslatest newsLok SabhaRahul Gandhiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार