मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Rahul Gandhi Haryana Visit : कांग्रेस का हरियाणा पर फोकस, राहुल गांधी आज करेंगे नेताओं के साथ बैठक

01:35 PM Jun 04, 2025 IST
राहुल गांधी।-ट्रिब्यून फाइल फोटो

चंडीगढ़, 4 जून (भाषा)

Advertisement

Rahul Gandhi Haryana Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी संगठन सृजन अभियान के तहत बुधवार को हरियाणा के वरिष्ठ पार्टी नेताओं और पार्टी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेंगे।

आज सुबह यहां पहुंचे गांधी 17 वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व प्रदेश प्रमुख एवं महासचिव कुमारी शैलजा और वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हैं। कांग्रेस के 17 नेता पार्टी इकाई के पुनर्गठन पर फीडबैक देंगे।

Advertisement

पिछले 11 वर्षों से हरियाणा में कांग्रेस का जिला स्तरीय संगठन नहीं है और गांधी का दौरा इस प्रक्रिया को गति देने के लिए है। पार्टी पिछले एक दशक से हरियाणा में सत्ता से भी बाहर है। कांग्रेस ने हरियाणा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।

कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया था कि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया एक महीने में पूरी कर ली जाएगी। लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ एक और बैठक भी करेंगे। इससे पहले मंगलवार को गांधी ने 'संगठन सृजन अभियान' के तहत भोपाल का दौरा किया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Congressharyana newsHindi Newslatest newsRahul GandhiRahul Gandhi Haryana Visitकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजराहुल गांधीहरियाणाहरियाणा कांग्रेसहरियाणा खबरहिंदी समाचार