For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rahul Gandhi का फूटा गुस्सा, कहा- खाद की कमी के संकट से जूझ रहे किसान, सरकार की कोई तैयारी नहीं

06:39 PM Jul 02, 2025 IST
rahul gandhi का फूटा गुस्सा  कहा  खाद की कमी के संकट से जूझ रहे किसान  सरकार की कोई तैयारी नहीं
राहुल गांधी की फाइल फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 2 जुलाई (भाषा)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि चीन द्वारा ‘स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर' की आपूर्ति रोके जाने के कारण यूरिया और डीएपी जैसे जरूरी खाद की कमी से किसान जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार की कोई तैयारी नहीं है।

Advertisement

राहुल गांधी ने खबरों का हवाला देते हुए अपने व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट किया कि भारत कृषि प्रधान देश है और किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ (हैं)। लेकिन आज यही रीढ़ विदेशी निर्भरता के कारण झुकती जा रही है। भारत 80 प्रतिशत ‘स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर' चीन से मंगाता है और अब चीन ने आपूर्ति रोक दी है। यह पहली बार नहीं है कि यूरिया और डीएपी जैसे जरूरी खादों की कमी से देश भर का किसान अब तक जूझ ही रहा है कि अब स्पेशियलिटी खाद का 'चीनी संकट' मंडराने लगा।

राहुल गांधी ने दावा किया कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी खाद की बोरियों पर अपनी तस्वीरें छपवा रहे हैं और दूसरी तरफ किसान ‘मेड इन चाइना' पर आश्रित होते जा रहे हैं। उनका कहना था कि यह आपूर्ति कभी भी रुक सकती है, ये पता होने के बावजूद सरकार ने कोई तैयारी नहीं की। जब घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने की जरूरत थी, उन्होंने कोई नीति, कोई योजना नहीं बनाई।

Advertisement

उन्होंने सवाल किया कि क्या अब किसान अपनी मिट्टी में भी दूसरों का मोहताज रहेगा? कीमती वक्त और अच्छी फसल का नुकसान झेलता, कर्ज और हताशा में डूबता किसान पूछ रहा है कि किसका साथ, किसका विकास?

Advertisement
Tags :
Advertisement