For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राहुल गांधी को मानहानि मामले में मिली जमानत

05:00 AM Jul 16, 2025 IST
राहुल गांधी को मानहानि मामले में मिली जमानत
लखनऊ एयरपोर्ट से निकलते लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी। -प्रेट्र
Advertisement
लखनऊ, 15 जुलाई (एजेंसी)लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने खिलाफ मानहानि के एक मामले में यहां एक विशेष एमपी-एमएलए (सांसद-विधायक) अदालत में पेश हुए और उन्हें जमानत मिल गई। राहुल के वकील प्रांशु अग्रवाल ने बताया कि यह मामला भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से संबंधित है। वकील ने बताया कि सांसद-विधायक अदालत के जज आलोक वर्मा ने उन्हें हिरासत में लिया और उनकी जमानत याचिका स्वीकार करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया। अदालत के निर्देशानुसार जमानत बांड और जमानत राशि जमा करने के बाद उन्हें जाने दिया गया।
Advertisement

अग्रवाल ने कहा कि अदालत अब अगली सुनवाई में मामले में आगे की कार्यवाही करेगी। विशेष अदालत ने इस मानहानि मामले में उन्हें आरोपी के रूप में तलब किया था। इसके पहले राहुल अपराह्न करीब एक बजे लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचे और फिर वहां से पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और उत्तर प्रदेश के पार्टी मामलों के प्रभारी अविनाश पांडे के साथ विशेष सांसद/विधायक अदालत के लिए रवाना हुए। इस दौरान संबंधित मार्ग और अदालत परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अदालत ने सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव की शिकायत पर गांधी को आरोपी के रूप में तलब किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement