Rahul Gandhi AIIMS visit: राहुल गांधी ने AIIMS में की मरीजों से मुलाकात, सरकार पर लगाया असंवेदनशीलता का आरोप
चंडीगढ़, 17 जनवरी (ट्रिन्यू)
Rahul Gandhi AIIMS visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का दौरा किया और वहां इलाज के इंतजार में सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर रहने को मजबूर मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को समझा और उनकी स्थिति पर केंद्र व दिल्ली सरकार की कड़ी आलोचना की।
राहुल गांधी ने मरीजों से उनकी इलाज में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली और उनकी परेशानियों को साझा किया। इस मुलाकात का वीडियो देर रात कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया। वीडियो में राहुल गांधी मरीजों और उनके परिवार वालों से बातचीत करते और उनकी तकलीफों को सुनते नजर आए।
कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, “इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली एम्स की सच्चाई है। ठिठुरती सर्दी में मरीज और उनके परिजन फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात कर उनकी परेशानियां सुनीं।”
राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता। दूर-दराज से इलाज की आस में आए लोग सड़कों पर सोने को मजबूर हैं। ठंडी जमीन, भूख और असुविधाओं के बीच भी वे उम्मीद का दामन थामे हुए हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह नाकाम रही हैं।”
राहुल गांधी ने सरकार से इन लोगों की समस्या को तुरंत हल करने और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की।