For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rahul Dravid : राजस्थान रॉयल्स की युवा ब्रिगेड से द्रविड़ को खास उम्मीदें, कहा- अगले सत्र में करेंगे बेहतर प्रदर्शन

10:27 PM May 18, 2025 IST
rahul dravid   राजस्थान रॉयल्स की युवा ब्रिगेड से द्रविड़ को खास उम्मीदें  कहा  अगले सत्र में करेंगे बेहतर प्रदर्शन
-ट्रिन्यू
Advertisement

जयपुर, 18 मई (भाषा)
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को उम्मीद है कि राजस्थान रॉयल्स के युवा भारतीय खिलाड़ियों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। इससे उन्हें अगले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के लिए मजबूत वापसी करने में मदद मिलेगी।

Advertisement

पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को यहां 10 रन से हारने पर राजस्थान रॉयल्स को लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा। द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमारे पास बहुत सारे युवा, अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं। आज भी जायसवाल ने, वैभव ने, ध्रुव जुरेल ने जैसी बल्लेबाजी की। संजू, रियान ने दम दिखाया, उसे देखते हुए वे एक साल में और भी बेहतर होंगे।

द्रविड़ ने फिर बताया कि रॉयल्स के युवा खिलाड़ी एक साल बाद कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। वैभव (सूर्यवंशी) बहुत क्रिकेट खेलेंगे जैसे भारत अंडर-19 में। रियान पराग भी बहुत क्रिकेट खेलेंगे। इसलिए मुझे लगता है कि ये सभी खिलाड़ी पूरे साल भारत के लिए बहुत क्रिकेट खेलेंगे जो मुश्किल क्रिकेट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होगा। उम्मीद है कि जब वे अगले साल यहां वापस आएंगे तो वे अधिक अनुभवी होंगे। ये बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।

Advertisement

द्रविड़ को लगा कि राजस्थान के गेंदबाज और बल्लेबाज मैच में ‘फिनिशिंग टच' नहीं दे सके जिससे इस सत्र में टीम का प्रदर्शन खराब रहा। उन्होंने कहा कि हम करीब पहुंच गए हैं लेकिन काम पूरा नहीं कर पाए। यह उन सत्रों में से एक रहा है, जहां आपको हमेशा लगता है कि गेंद से हमने 15-20 रन अतिरिक्त दिए और बल्ले से अच्छी स्थिति में पहुंचने के बाद निचले मध्यक्रम के साथ हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बड़े शॉट नहीं लगा पाए, जिनकी हमें जरूरत थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement