For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rahul Dhandhalania: झज्जर में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर राहुल धांधलानिया के घर पर फायरिंग, देख लेने की धमकी दी

02:53 PM May 11, 2025 IST
rahul dhandhalania  झज्जर में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर राहुल धांधलानिया के घर पर फायरिंग  देख लेने की धमकी दी
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राहुल धांधलानिया की फाइल फोटो।
Advertisement

झज्जर, 11 मई (हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Rahul Dhandhalania: नॉनस्टॉप सपाटे मार कर और देसी अंदाज में 'बाबे की दया तै' बोलकर फेमस हुए हरियाणा में झज्जर के रहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राहुल धांधलानिया के घर के बाहर शनिवार रात दो युवकों ने फायरिंग की। दोनों युवकों ने राहुल के भाई को धमकी दी कि राहुल इंस्टाग्राम पर हमारे बारे में बहुत कुछ बोलता है, आज उसको बख्शेंगे नहीं। इसके बाद युवक वहां से फरार हो गए।

फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे। कुछ दूरी पर उन्होंने दोनों युवकों को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। दुजाना थाना पुलिस ने राहुल के भाई की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राहुल ने बताया कि जिस समय घटना हुई वे घर पर नहीं थे। राहुल को सपाटे किंग के नाम से भी जाना जाता है। वह फिटनेस से जुड़ी वीडियो बनाते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला के साथ उनके गाने नाइफ ब्राउन में भी काम कर चुके हैं।

धांधलान गांव के रहने वाले राहुल के छोटे भाई रिंकू ने दुजाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 मई की रात करीब 8 बजे मैं खाना खाकर अपने घर की छत पर टहल रहा था। उसी समय बाइक पर 2 युवक घर के बाहर आए। वह वीडियो बनाते हुए जबरदस्ती घर में घुस आए।

बोले- तुझे सबक सिखाने आए हैं: रिंकू ने बताया, दोनों युवकों ने छत की तरफ देखा। एक युवक ने पिस्तौल निकालकर फायर किया। उन्होंने राहुल को पुकारते हुए कहा, "आज हम तुझे सबक सिखाने आए हैं।" उन्हें देखकर मैं छत से नीचे आ गया। मैंने उन्हें कहा कि "मेरे ऊपर चलाओ गोली।" तब उनमें से एक युवक बोला, "मैं अभिषेक पूनिया हूं, खरक पुनिया गांव से हूं, इंस्टाग्राम पर मेरा नाम खोज लेना।

राहुल के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में आगे बताया, एक युवक ने उससे कहा कि तेरा भाई राहुल वीडियो में हमारे खिलाफ बहुत बोलता है, आज हम उसको सबक सिखाने आए हैं। हम तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। उनमें से दूसरे लड़के ने अपना नाम अक्षय बताया और दोनों यह बात बोलकर हथियार लहराते हुए घर से भाग गए।

वहीं धांधलान गांव के सरपंच कृष्ण ने बताया कि घटना 8 बजे के करीब की है। राहुल उस समय प्रैक्टिस करने के लिए गया हुआ था। उसका भाई घर की छत पर घूम रहा था। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद गांव के युवकों ने दोनों बाइक सवार युवकों को दबोच लिया।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं झज्जर जिले के दुजाना थाने में इस संबंध में फिर तो दर्ज कर ली गई है लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी के संबंध में मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर पकड़े गए बदमाशों के साथ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर राहुल का क्या झगड़ा है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।

Advertisement
Tags :
Advertisement