For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रघुवीर कादयान ने गांव छुड़ानी में किया जलभराव का निरीक्षण

10:59 AM Aug 19, 2024 IST
रघुवीर कादयान ने गांव छुड़ानी में किया जलभराव का निरीक्षण
बहादुरगढ़ में रविवार को जलभराव का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बातचीत करते डॉ. रघुवीर सिंह कादयान।-निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 18 अगस्त (निस)
बेरी से विधायक एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ. रघुवीर सिंह कादयान ने रविवार को क्षेत्र के गांव छुड़ानी और डाबोदा खुर्द में पहुंचकर बारिश के कारण हुए जलभराव का निरीक्षण किया और तुरंत प्रभाव से अधिकारियों को समस्या के समाधान हेतु दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई जोरदार बारिश से जिले के कई गांवों में सैकड़ों एकड़ जमीन पर जल भराव की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गयी है। छुड़ानी गांव की लगभग 300 एकड़ व डाबोदा खुर्द की लगभग 500 एकड़ जमीन पर जलभराव की समस्या बनी हुई है जिसे दूर करने के लिए सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
डा. कादयान ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन किया और समस्या से अवगत कराकर तुरंत मुआवजा देने की बात भी की।
इस दौरान विधायक डॉ. कादयान ने ग्रामीणों से रूबरू होकर आश्वसान दिया कि जल्द समस्या का निदान किया जायेगा। सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राजनीतिक लोग चुनाव प्रचार में लगे हैं लेकिन वो लोगों के बीच उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर व्यस्त हैं। इस दौरान उनके साथ गांव छुड़ानी से परमजीत दलाल, सुनील छारा, विनोद सरपंच, पूर्व सरपंच प्रताप, अजीत पहलवान, विकी, सुमित और गांव डाबोदा खुर्द से सरपंच मनजीत मलिक, पूर्व सरपंच डीले, राजीव, इश्हे, बोधा, रामकृष्ण, नरेश सूबेदार, रमेश राठी और सत्यवान समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement