मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Raghuvanshi Murder Case : सोनम के साथ उसके परिवार पर भी शक की सुई, नार्को टेस्ट की उठी मांग

03:35 PM Jun 16, 2025 IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 16 जून (भाषा)

Advertisement

Raghuvanshi Murder Case : मेघालय में हनीमून के दौरान जान से मार डाले गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने सोमवार को मांग की कि इस मामले की मुख्य आरोपी सोनम के साथ ही उसके पूरे परिवार का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम (25) और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे और माना जा रहा है कि इसी तारीख को उनकी हत्या कर दी गई थी। राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार तीन अन्य आरोपियों-विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी पर शुरुआत में ‘भाड़े के हत्यारे' होने का संदेह जताया गया था, लेकिन बाद में मेघालय पुलिस को जांच में पता चला कि वे कुशवाह के दोस्त हैं। देश भर में चर्चा का विषय बने इस हत्याकांड के पांचों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं।

Advertisement

इंदौर में राजा रघुवंशी के घर उनकी तेरहवीं की रस्म के दौरान उनके बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने संवाददाताओं से कहा,‘‘हम चाहते हैं कि सोनम के साथ ही उसके माता-पिता, उसके भाई गोविंद और उसकी भाभी का भी नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए।'' उन्होंने कहा,‘‘मेरे छोटे भाई के हत्याकांड के घटनाक्रम से जुड़े नये वीडियो सिलसिलेवार तौर पर सामने आ रहे हैं। ऐसे में हमें लगता है कि राजा के हत्याकांड में और लोग भी शामिल हैं।''

विपिन ने कहा कि घटनाक्रम से जुड़े नये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों से सख्ती के साथ पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने अब तक ये वीडियो सार्वजनिक क्यों नहीं किए थे? उन्होंने राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस की जांच पर संतोष जताया। राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने कहा,‘‘हमारा परिवार मेघालय पुलिस की जांच से संतुष्ट है।'' इस बीच, राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम का भाई गोविंद इंदौर के इस ट्रांसपोर्ट कारोबारी की तेरहवीं की रस्म में शामिल हुआ। हालांकि, राजा के परिवार ने कहा कि गोविंद को इस रस्म के लिए नहीं बुलाया गया था।

गोविंद ने तेरहवीं की रस्म के दौरान कहा,‘‘मैं यहां क्षमा-याचना करने आया हूं। अगर किसी व्यक्ति को हम पर शक है, तो हम खुद बोल रहे हैं कि हमारी जांच होनी चाहिए। हम राजा रघुवंशी के परिवार के साथ हैं।'' सोनम का भाई गोविंद उज्जैन में 13 जून को राजा रघुवंशी के पिंडदान की रस्म में भी शामिल हुआ था। हालांकि, राजा रघुवंशी का परिवार धीरे-धीरे गोविंद से दूरी बना रहा है और उसे लेकर परिवार की तल्खी साफ दिखाई देने लगी है।

राजा रघुवंशी के एक अन्य बड़े भाई सचिन ने कहा,‘‘मैंने तेरहवीं की रस्म के दौरान गोविंद से कोई बात नहीं की। वह हमदर्दी दिखाने आया होगा। हमने उसे नहीं बुलाया था।'' राजा रघुवंशी की तेरहवीं की रस्म के दौरान जो भोजन बनाया गया, उसमें गुलाब जामुन और वे अन्य व्यंजन शामिल थे जो इस ट्रांसपोर्ट कारोबारी को बेहद पसंद थे। इस रस्म में रघुवंशी के परिजनों के साथ ही नजदीकी रिश्तेदार शामिल हुए।

राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था। राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे। मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsHoneymoon Murder Caselatest newsMeghalaya Honeymoon Couple CaseMeghalaya Murder MysteryRaghuvanshi Murder CaseRaja Raghuvanshi Murder Caseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार