For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Raghuvanshi Murder Case : पुलिस ने इंदौर के फ्लैट मालिक को किया गिरफ्तार, फरार होने के बाद यहीं ठहरी थी सोनम

09:54 PM Jun 23, 2025 IST
raghuvanshi murder case   पुलिस ने इंदौर के फ्लैट मालिक को किया गिरफ्तार  फरार होने के बाद यहीं ठहरी थी सोनम
Advertisement

शिलांग, 23 जून (भाषा)
मेघालय पुलिस ने सोमवार को इंदौर के उस फ्लैट मालिक को गिरफ्तार कर लिया, जहां सोनम रघुवंशी हनीमून के दौरान अपने पति की कथित रूप से हत्या कर पूर्वोत्तर राज्य से फरार होने के बाद ठहरी थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisement

इसके साथ ही इस बहुचर्चित हत्याकांड में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8 हो गई है, जिनमें सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाहा और तीन कथित हत्यारे शामिल हैं। इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के सदस्य कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश गए थे। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक वी सिम ने बताया कि हमने राजा रघुवंशी की हत्या में संलिप्तता के आरोप में आज एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान ग्वालियर निवासी लोकेन्द्र सिंह तोमर के रूप में हुई है। वह उस फ्लैट का मालिक है, जहां सोनम, सोहरा से भागने के बाद इंदौर में रुकी थी।

तोमर मामले के लिए महत्वपूर्ण साक्ष्यों को नष्ट करने और छिपाने के सिलसिले में वांछित था। इससे पहले, एसआईटी ने शनिवार और रविवार को इंदौर में दो लोगों- एक प्रॉपर्टी डीलर और एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया। रघुवंशी ने 11 मई को इंदौर में सोनम से शादी की और 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय आए थे। वह 23 मई को शिलांग से लगभग 65 किलोमीटर दूर सोहरा में लापता हो गए थे। दो जून को उनका क्षत-विक्षत शव एक झरने के पास खाई में मिला।

Advertisement

हत्या के बाद सोनम राज्य से भाग गई और असम, पश्चिम बंगाल, बिहार हुए इंदौर पहुंची और फिर उत्तर प्रदेश गई। प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रचने की आरोपी सोनम ने 8 जून को गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। चार अन्य आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement