मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रघुबीर यादव का ‘पियानाे’ नाटक 14 को

08:27 AM Jul 12, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 11 जुलाई (ट्रिन्यू)
ओटीटी प्लेटफार्म पर पंचायत के प्रधानजी एवं प्रख्यात अभिनेता रघुबीर यादव द्वारा निर्देशित कामेडी नाटक ‘पियानो’ का सेक्टर-18 स्थित टेगोर थियेटर में 14 जुलाई को मंचन होगा। फेरेंक कैरिंथी के फ्रेंच नाटक ‘स्टीनवे ग्रांड’ पर आधारित नाटक पियानो की भाषा हिंदुस्तानी है। सात्विक आर्ट्स द्वारा प्रस्तुत लगभग डेढ़ घंटे का यह नाटक कामेडी के साथ आज के आधुनिक युग में मानवीय त्रासदी को बयान करता है। बंबई में अपने-अपने फ्लैट में रहने वाले दो अकेले लोगों की कहानी है पियानो। एक व्यक्ति अखबार में पियानो बिक्री का विज्ञापन देखता है और झूठमूठ में सिर्फ बात करने और टाइम पास करने के लिए पियानो खरीदने का बहाना कर फोन करता है। नाटक में मुख्य भूमिका रघुबीर यादव और रोशनी अचरेजा ने निभाई है। नैरेटर अबीर यादव हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement