मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

6 अक्तूबर को रिलीज होगी रघुबीर यादव, अनुराग मल्हान और चाहत की 'यात्रीज'

05:36 PM Oct 04, 2023 IST

रोहतक : रघुबीर यादव, अनुराग मल्हान और चाहत खन्ना अभिनीत पारिवारिक ड्रामा ‘यात्रीज’ 6 अक्तूबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में जेमी लीवर और सीमा पाहवा भी अहम रोल में हैं। ऐकॉन एनर्टैन्मन्ट के बनी इस पारिवारिक ड्रामा का निर्देशन हरीश व्यास ने किया है। फिल्म की स्टार कास्ट के अलावा फिल्म की निर्माता कुकू मोहनका आदि ने रोहतक में बातें साझा कीं। कलाकार रघुबीर यादव ने कहा कि यह परिवार, भावनाओं और रोमांच की एक दिल छू लेने वाली कहानी है। उन्होंने कहा, 'यात्रीज' मथुरा के एक मध्यमवर्गीय शर्मा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। एक अविस्मरणीय साहसिक यात्रा पर निकलते हुए, वे खुद को प्यार, हास्य और जीवन के मूल्यवान अनुभवों के आनंदमय मिश्रण में डुबो देते हैं। यह हृदयस्पर्शी कहानी एकता और एकजुटता के सार को दर्शाती है।
बनारस और थाईलैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं हरियाणा के अनुराग मल्हान। वह झज्झर के सुबाना गाँव के हैं। इसके अलावा बहादुरगढ़ के रेलवे रोड स्थित टीचर्स कालोनी में आज भी उनका पुश्तैनी घर है। उन्होंने अपनी पढ़ाई गुड़गाँव और दिल्ली से पूरी की। उन्होंने जी टीवी के सीरियल सेठ जी में अभिनय किया और अपनी शॉर्ट फिल्म दी लवर्स से सुर्खियों में आए। उनके पिता नेवी में थे। बड़े अच्छे लगते हैं और कबूल है जैसे चर्चित टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं तथा साढ़े सात फेरे और थैंक यू जैसी फिल्मों की जानी मानी अदाकारा चाहत खन्ना कहती हैं कि इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि इसमें रघुबीर यादव और सीमा पाहवा जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। यह फील गुड फैक्टर वाली फिल्म है। 'यात्रीज' फिल्म की निर्माता कुकू मोहनका ने भी इस मौके पर अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया की सभी की मेहनत से यह फिल्म बन पाई है। यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है।

Advertisement

Advertisement