मनीमाजरा (चंडीगढ़),18 जून (हप्र)राघव गोयल जेईई एडवांस्ड 2023 में एआईआर 4 हासिल कर नॉर्थ इंडिया टॉपर बने। वह पंचकूला के भवन विद्यालय स्कूल में पढ़ते हैं। उन्होंने चंडीगढ़ से कोचिंग ली थी। इसके अलावा इसी स्कूल के मौलिक जिंदल ने एआईआर 19 हासिल किया है।