मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आवारा कुत्तों के गले में लगाये रेडियम रिफ्लेक्टिव कॉलर

07:07 AM Nov 18, 2024 IST
आवारा कुत्तों को रिफ्लेक्टर लगाते संस्थाओं के पदाधिकारी। हप्र

जगाधरी/यमुनानगर, 17 नवंबर (हप्र)
सड़कों, गलियों में घूम रहे आवारा कुत्तों पर रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम शुरू हुई। यह अनूठी मुहिम डॉग रेस्क्यू संस्था, रोट्रैक्ट क्लब और रिवेरा संस्था ने शुरू की है। तीनो संस्थाओं ने अभियान चलाकर संयुक्त रूप से आवारा कुत्तों को रात को दुर्घटना से बचाने के लिए उनके गले में रेडियम रिफ्लेक्टिव कॉलर लगाये। संस्थाओं के पदाधिकारियों का कहना है कि ठंड और घने कोहरे के कारण अक्सर वाहन चालकों को पास का कुछ भी नजर नहीं आता। इस दौरान सड़कों पर आवारा घूम रहे कुतों के साथ हादसे होने का खतरा रहता है।
डॉग रेस्क्यू संस्था के पदाधिकारी नकुल गोयल ने बताया कि जानवरों का कोई ठोर-ठिकाना नहीं होता, उनकी मदद करना हम सभी का नैतिक फर्ज है। इसी को ध्यान में रखते हुए बेघर जानवरों को दुर्घटना से बचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इन जानवरों की वजह से साल कई लोग सड़क हादसों में जान गवां देते हैं। हम चाहते हैं कि इंसान के अलावा हमारे आस-पास रह रहे जानवर भी सुरक्षित रहें। उन्होंने बताया कि मुहिम के तहत रविवार को जगाधरी अग्रसेन चौक, मटका चौक ,जगाधरी बस स्टैंड, सेक्टर-17 में घूम रहे आवारा कुत्तों को रिफ्लेक्टर डालने काम किया गया।
उन्होंने कहा कि ऐसे नेक कार्यों में सभी को यथासंभव सहयोग करना चाहिए। संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि कॉलर की मदद के चलते दूर से ही जानवर दिख सकेंगे। इस मौके पर डॉग रेस्क्यू संस्था से मोनिका गुलाटी, रोटरेक्ट यमुनानगर से सौरव डोलियां, विकास गर्ग, शान, तरूण, रिदम, सुहानी, शिवांश, गीतांशु, काव्य , रिवेयरा क्लब से तुषार, हरिओम और प्रिया मौजूद रहे ।

Advertisement

Advertisement