For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रेडियो मानव रचना ने मनाया स्थापना दिवस

10:20 AM Jul 12, 2023 IST
रेडियो मानव रचना ने मनाया स्थापना दिवस
रेडिय़ो मानव रचना के 15वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मौजूद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अतिरिक्त निदेशक गौरीशंकर केसरवानी व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 11 जुलाई (हप्र)
रेडियो मानव रचना 107.8 एफएम ने अपना 15वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर आरएमआर की ओर से इंटरनेट रेडियो की शुरुआत भी की गई। इस कार्यक्रम के साथ ही रेडियो की ओर से सबसे लंबे नॉन-स्टॉप लाइव रेडियो शो के साथ बनाए गए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की आधिकारिक घोषणा भी की गई। समारोह के मुख्य अतिथि सीआरएस सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अतिरिक्त निदेशक गौरीशंकर केसरवानी रहे। जबकि सम्मानित अतिथि के तौर पर सहायक निदेशक सीआरएस, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार अमित द्विवेदी पहुंचे। विशेष अतिथि के तौर पर एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की प्रबंध संपादक और निदेशक सुश्री नीरजा रॉय चौधरी पहुंची। डॉ. एनसी वाधवा डायरेक्टर जनरल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मौजूदगी में सभी अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. एनसी वाधवा ने कहा कि रेडियो मानव रचना कम्यूनिटी रेडियो के तौर पर सामुदायिक हितों और जागरूकता के लिए कार्य करते हुए संस्थापक ओपी भल्ला के सपनों को पूरा करने में जुटा हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×