राधिका कविता लेखन में अव्वल
09:24 AM Dec 29, 2023 IST
सीवन (निस)
Advertisement
सीवन के पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन की कक्षा नौवीं की छात्रा राधिका ने जिला स्तर पर कविता लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ग्यारहवीं की छात्रा भावना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल में पहुंचने पर इन छात्राओं को सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मपाल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि 9वीं कक्षा की छात्रा राधिका ने जिला स्तर की कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और अपने स्कूल व नगर का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही कक्षा 11वीं की छात्रा भावना ने इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
Advertisement
Advertisement