जन्माष्टमी पर बच्चे बने राधा-कृष्ण
यमुनानगर (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा और कृष्ण की पोशाक धारण कर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के भजनों और गीतों पर नृत्य किया। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य किया, श्रीकृष्ण से जुड़े मधुर गीतों को गाया। बच्चों की मासूमियत और जोश ने पूरे विद्यालय को भक्ति और उत्सव के रंग में रंग दिया। स्कूल के प्रबंधक जीएस शर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ना है। जन्माष्टमी का पर्व हमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने और उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारने की सीख देता है। उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी। प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व हमें जीवन में धैर्य, प्रेम और बुद्धि का महत्व सिखाता है। हमारे नन्हे बच्चों ने जिस प्रकार से इस पर्व को मनाया, वह उनकी रचनात्मकता को दर्शाता है।