नशे की लत के खिलाफ दौड़
मनीमाजरा, 9 फरवरी (हप्र)
सृष्टि कर्मा फाउंडेशन और ओपन आई फाउंडेशन ने एनएसएस सेल, चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से ‘नशे की लत के खिलाफ दौड़’ विषय पर मैराथन का आयोजन किया। सरकारी और निजी स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाले 600 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सृष्टि कर्म की चेयरपर्सन अस्तिंदर कौर ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नशीली दवाओं की लत के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, युवाओं के बीच नशामुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देना और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक तरीके से प्रसारित करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन थे। मैराथन पंजाब यूनिवर्सिटी से शुरू हुई और सुखना लेक पर समाप्त हुई।
डॉ. नेमीचंद राज्य संपर्क अधिकारी एनएसएस चंडीगढ़ प्रशासन और डॉ. अमरिंदर कौर सीईओ एचएसआरएल (हरियाणा) ने मैराथन में लड़कों और लड़कियों दोनों श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एवं नेमीचंद ने विद्यार्थियों के साथ दौड़ने वाले कार्यक्रम अधिकारियों को भी सम्मानित किया ।