मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आत्मा और परमात्मा का मिलन है रास : श्री राघवाचार्य महाराज

06:11 AM Jan 10, 2025 IST
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हवन-यज्ञ में आहुति डालते रमेश गुप्ता, रुलदू राम गर्ग, पवन गर्ग अध्यक्ष रान्ति देव गुप्ता व अन्य।- हप्र

फरीदाबाद, 9 जनवरी (हप्र)
पंजाब अग्रवाल समाज द्वारा तेरापंथ भवन सेक्टर-10 में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ कथा के समापन पर कथा व्यास परम श्रद्वेय जगद्गुरू रामानुजाचार्य परम पूज्य स्वामी डॉ. श्री राघवाचार्य जी महाराज अयोध्या वाले ने बताया कि आत्मा और परमात्मा का मिलन ही रास है। उन्होंने बताया कि भगवान के नाम की महिमा इतनी है कि एक बार नाम लेने पर ही भगवान अपने धाम को भेज देते हैं। आज के संसारी लोगों को चाहिए कि वे भगवान के नाम का अभ्यास करें क्योकि अंतिम समय पर भगवान स्वंय उन्हें लेने के लिए पधारते हैं। कथा में पहुंचे भक्तों ने श्री राघवाचार्य जी महाराज जी से आर्शीवाद लिया। इस मौके पर कथा को सफल बनाने वाले कार्यकताओं को महाराज ने अपने हाथों से स्मृति चिन्ह्र देकर सम्मानित किया। कथा के उपरांत श्रीमद़ भागवत के आयोजक पंजाब अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने विश्व शांति हेतु हवन किया गया। इस मौके पर मौजूद सभी भक्तों ने यज्ञ में आहूति डालते हुए यह कामना की कि चारों और शांति का साम्राज्य हो और देश के सभी लोग मिलकर भाईचारे से रहे।
इस अवसर पर पंजाब अग्रवाल समाज के सरंक्षक रमेश गुप्ता, रुलदू राम गर्ग, पवन गर्ग अध्यक्ष रान्ति देव गुप्ता, उपाध्यक्ष अवतार मित्तल, विजय गुप्ता, महासचिव बनवारी लाल गर्ग, सचिव अनिल गर्ग, वित्त सचिव राजेन्द्र कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष राकेश सिंगला, सतीश गर्ग, अश्वनी गर्ग, श्री कृष्ण सिंगल, प्रेम पसरीचा, कैलाश शर्मा, अनूप गुप्ता, दिनेश गोयनका, कालिदास गर्ग, पवन बंसल आदि भक्त उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement