हिंदू गर्ल्स काॅलेज में रोड सेफ्टी पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
जगाधरी, 12 नवंबर (हप्र)
हिंदू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में मंगलवार को रोड सेफ्टी क्लब द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की लगभग 190 छात्राओं ने भाग लिया। कालेज की प्राचार्य श्रीमती मोनिका खुराना ने छात्राओं को रोड सेफ्टी के नियमों से अवगत कराते हुए कि हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घनाएं तेज रफ्तार से वाहन चलाने व गलत दिशा में वाहन चलाने से होती हैं। इसलिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रीन एवं रेड लाइट से अवगत होना चाहिए। मोनिका खुराना ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर हादसों का ग्राफ काफी कम किया जा सकता है। रोड सेफ्टी क्लब की इंचार्ज डा. सलोनी ने विजेता छात्राओं की कड़ी मेहनत की सराहना की। प्रतियोगिता में छात्रा महक, पायल, सत्या , खुशी, संजना, मनीषा, प्रिया, निकिता व नवीन विजयी रही।