उद्यमियों की समस्याओं का किया त्वरित समाधान
करनाल, 18 जनवरी (हप्र)
हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने शनिवार को सेक्टर-3 में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विधायक जगमोहन आनंद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व व्यापारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ-साथ कुछ मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर उनका त्वरित समाधान करने का आश्वासन भी दिया।
बता दें कि करनाल के विधायक जगमोहन आनंद के निरंतर आमजन की समस्याओं को सुनते हैं। शनिवार को वह करनाल के करनाल के सेक्टर-3 स्थित हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यालय पहुंचे। यहां आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग उद्योगों से जुड़े व्यापारियों ने भी शिरकत की। उन्होंने विधायक जगमोहन आनंद के समक्ष बिजली बिलों का फिक्स शुल्क, बासमती धान पर मार्केट फीस कम करने, सीएलयू व सड़कों से जुड़ी समस्याओं को रखा। उन्होंने कुछ स्थानीय समस्याओं से भी अवगत करवाया। विधायक जगमोहन आनंद ने तत्काल अधिकारियों को इस संदर्भ में टेलीफोन पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और समस्याओं का त्वरित समाधान करने को कहा। हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने विधायक जगमोहन आनंद का धन्यवाद किया।
इनकी रही मौजूदगी
राज्य प्रधान विनोद खंडेलवाल, एचएसआईआईडीसी वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान मनोज अरोड़ा, हरियाणा फॉर्मा मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के प्रधान आरएल शर्मा, चेयरमैन सुशील जैन, सचिव एपीएस चौपड़ा, हरमीत सिंह हैप्पी मौजूद रहे।