मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भेड़ पालकों की समस्याओं का त्वरित निदान सर्वोच्च प्राथमिकता : मनोज कुमार

07:55 AM May 02, 2025 IST
भेड़ पालकों की समस्याओं का त्वरित निदान सर्वोच्च प्राथमिकता : मनोज कुमार

धर्मशाला/पालमपुर, 1 मई (निस)
हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा है कि भेड़ पालकों की समस्याओं का त्वरित निदान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और भेड़ पालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। यह बात उन्होंने वीरवार को वूल फेडरेशन अध्यक्ष ने ऊन श्रेणीकरण एवं विपणन केंद्र बनूरी, पालमपुर के पहले दौरे के दौरान भेड़ पालकों से मुलाकात करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भेड़ पालकों को आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए तत्परता से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि गद्दी समुदाय की संस्कृति को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए हम सभी को सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को भी भेड़ पालन व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी है। मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का उन्हें वूल फेडरेशन अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने पर आभार भी व्यक्त किया। वूल फेडरेशन के निदेशक मंडल के सदस्य त्रिलोक चंद ने वूल फेडरेशन अध्यक्ष का पालमपुर में पधारने पर स्वागत किया। इस अवसर पर फेडरेशन के निदेशक मंडल के सदस्य राजेश कपूर, नगर निगम उपमहापौर राजकुमार, पार्षद पूनम बाली, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मोहिंदर शामा, उप महाप्रबंधक पालमपुर दीपक सैनी, हिमाचल प्रदेश घुमंतू पशुपालक महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार भट्ट, गुरमुख सिंह सहित भेड़ पालक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement