For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएंडडी वेस्ट के त्वरित उठान को सुनिश्चित किया जायेगा

07:40 AM Jun 13, 2024 IST
सीएंडडी वेस्ट के त्वरित उठान को सुनिश्चित किया जायेगा
गुरुग्राम में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त व सचिव विकास गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक करते जिले के वरिष्ठ अधिकारी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 12 जून (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड, सेक्टर-29 सहित अन्य क्षेत्रों में पड़े सीएंडडी वेस्ट का त्वरित उठान सुनिश्चित किया जाएगा तथा अगले 15 से 20 दिन में इधर-उधर पड़े सीएंडडी वेस्ट को उठाकर अधिकृत स्थानों पर भेजा जाएगा। इसके साथ ही अवैध रूप से कचरा व मलबा फेंकने वालों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी तथा उनके चालान व वाहनों को इंपाउंड किया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त व सचिव विकास गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुग्राम के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान, निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़, अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा, डीसीपी (मुख्यालय) दीपक गहलावत, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह सहित नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार व प्रदीप कुमार, चीफ इंजीनियर विशाल बंसल व मनोज यादव, एसई विकास मलिक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता ने कहा कि गुरुग्राम को साफ-सुथरा बनाने के लिए युद्ध स्तर पर एक मुहिम चलाई जाएगी, जिसके तहत न केवल कूड़ा उठान सुनिश्चित किया जाएगा, बल्कि इधर-उधर फैले सीएंडडी वेस्ट को भी उठाकर अधिकृत स्थानों पर डाला जाएगा। इसके साथ ही जो व्यक्ति अवैध रूप से कूड़ा या सीएंडडी वेस्ट सड़कों के किनारे, ग्रीन बेल्ट, सेक्टरों की खाली भूमि सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फेंकते हैं, उन पर पुलिस विभाग कार्रवाई करेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement