मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नगर परिषद वोटर सूची पर उठाये सवाल

06:20 AM Jan 01, 2025 IST

कुरुक्षेत्र, 31 दिसंबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी लीगल सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर लाल गोयल ने नगर परिषद द्वारा जारी मतदाता सूची पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि नगर परिषद द्वारा जो 32 वार्डों की मतदाता सूची जारी की गई है, वह हरियाणा नगर पालिका परिसीमन नियम की उल्लंघना है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद ने परिषद के कई वार्डों में रूल के मुताबिक मतदाता सूची में वोटर संख्या नहीं ली गई है। जो सीधा-साधा हरियाणा नगर पालिका के नियम 1977 की उल्लंगना है। वे मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा 14 दिसंबर को नगर परिषद के सभी 32 वार्ड की परिसिमन का नोटिफिकेशन जारी किया था। परिषद द्वारा 24 दिसंबर को मतदाता सूची जारी की गई थी। नगर परिषद द्वारा जारी मतदाता सूची में काफी त्रुटियां हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 3, 7, 9, 10 व 22 की मतदाता सूची में 3384 से भी कम मतदाता दर्ज हैं जबकि हरियाणा म्युनिसिपल एक्ट के मुताबिक प्रत्येक वार्ड में 4230 वोटों का होना लाजिमी है।

Advertisement

Advertisement