मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईबी अफसर हत्याकांड चंबा पुलिस पर उठाए सवाल

07:43 AM Jun 14, 2024 IST
चंबा में आईबी अफसर की हत्या में पुलिस जांच से नाखुश परिजन आईबी के उच्चाधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखते हुए। -निस

चंबा, 13 जून (निस)
चंबा के किहार में आईबी अफसर की हत्‍या के मामले में पुलिस जांच पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं। मंडी के जोगेंद्रनगर में मृतक के घर सांत्‍वना देने पहुंचे आईबी के उच्‍चाधिकारियों के सामने परिजनों ने रोष जताते हुए निष्‍पक्ष जांच की मांग की है। मृतक अरूण कुमार के ससुर धनी राम का कहना है कि सोची-समझी साजिश के तहत तीन से चार लोगों ने हत्‍या की वारदात को अंजाम दिया गया है जबकि पुलिस ने एक को ही गिरफ्तार किया है।
मृतक अधिकारी अरूण कुमार के करीबी मित्र भुवनेश, संजीव, कुशल ने पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस ढाबे में मारपीट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने का दावा पुलिस रिपोर्ट में किया जा रहा है, वहां पर मृतक अरूण कुमार का कभी आना-जाना भी नहीं था। मृतक के पिता प्रभुदयाल ने भी अपने इकलौते बेटे की बेरहमी से की गई हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को भी सलाखों के पीछे डालने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के चेहरे पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए हैं। लोहे की रॉड और ढाबे में मौजूद लोहे के बर्तनों से पीट-पीट कर जान ली गई। इस सब के बावजूद पुलिस ने एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस निष्‍पक्षता से मामले की जांच कर रही है। हत्‍यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्‍य को संंदेह के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Advertisement

Advertisement