मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ईवीएम पर फिर सवाल, राहुल और अखिलेश ने की टिप्पणी

07:04 AM Jun 17, 2024 IST
Advertisement

नयी दिल्ली/लखनऊ, 16 जून (एजेंसी)
उद्योगति एलन मस्क की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर टिप्पणी के बाद इस पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘जब संस्थाओं में जवाबदेही ही नहीं होती तो लोकतंत्र दिखावा बन कर रह जाता है और धांधली की आशंका बढ़ जाती है।’ इस पोस्ट के साथ राहुल ने एलन मस्क की पोस्ट को भी साझा किया है। मस्क ने कहा था, ‘हमें ईवीएम को खत्म कर देना चाहिए। मुनष्यों या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) द्वारा हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है।’ इस बीच, सपा अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक पोस्ट में कहा, ‘आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने की अपनी मांग को हम फिर दोहराते हैं।’

फोन-ईवीएम लिंक खबर का खंडन, भेजा नोटिस

मुंबई : ईवीएम एक स्वतंत्र प्रणाली है, जिसे अनलॉक (खोलने) करने के लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) की जरूरत नहीं होती। यह बात एक निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को कही। मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र की निर्वाचन अधिकारी वंदना सूर्यवंशी एक खबर पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिसमें मतगणना वाले दिन फोन के इस्तेमाल पर संदेह व्यक्त किया गया था। उन्होंने कहा, ‘ईवीएम एक स्वतंत्र प्रणाली है और इसे अनलॉक करने के लिए ओटीपी की कोई जरूरत नहीं है।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement