मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Queen Elizabeth Secrets : बिना पासपोर्ट कहीं भी जा सकती थी दुनिया की यह इकलौती रानी, ड्राइविंग लाइसेंस की भी नहीं जरूरत

01:59 PM Jan 12, 2025 IST

चंडीगढ़ , 12 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Queen Elizabeth Secrets : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को भला कौन नहीं जानता। महज 25 वर्ष की आयु में क्वीन एलिजाबेथ की ताजपोशी करके उन्हें महारानी की गद्दी पर बिठा दिया गया था। वह सात दशक से इस पद को संभाले वाली वाली हस्ती थीं। वैसे तो वह ब्रिटिश इतिहास में सबसे ज्यादा वक्त तक इस पद को संभालने वाली इकलौती रानी है लेकिन फिर भी उनके पास पासपोर्ट नहीं था।

जी हां, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पास पासपोर्ट और खुद का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। हैरानी की बात तो यह है कि बिना पासपोर्ट भी वह दुनिया के किसी भी कोने की सैर कर सकती थी। बिना पासपोर्ट और वीजा के वह अब तक 100 से भी ज्यादा देशों में घूम चुकी हैं।

Advertisement

बता दें कि ब्रिटिश राजघराने के बाकी सभी सदस्य पासपोर्ट और वीजा से ही विदेश यात्रा करते हैं, सिवाए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के। रिपोर्ट के मुताबिक, रानी एलिजाबेथ द्वितीय ही ब्रिटेन के बाकी नागरिकों को पासपोर्ट जारी करती थी इसलिए उन्हें इसकी जरूरत नहीं थी। हालांकि उनके पास अन्य गोपनीय दस्तावेज भी थे, जो पासपोर्ट के समान होते हैं। इसके जरिए वह अन्य देशों की सैर कर सकती थीं।

ड्राइविंग लाइसेंस की बात करें तो वह खुद अपनी गाड़ी नहीं चलाती थी। हालांकि उन्हें ड्राइविंग आती थी लेकिन उनके पास यह जरूरी दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने 1945 में ड्राइविंग सीखी थी। उनकी कार पर कोई रजिस्टर्ड नंबर प्लेट नहीं लगी थी क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत नहीं थी। हालांकि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान महज 18 साल की उम्र में उन्होंने महिलाओं की सहायक प्रादेशिक सेवा को ज्‍वॉइन किया था। इसी के तहद महारानी ने लंदन में मिलिट्री ट्रक ड्राइवर और मैकेनिकल की ट्रेनिंग ली थी।

हालांकि वह अब इस दुनिया में नहीं है। यूनाइटेड किंगडम और अन्य राष्ट्रमंडल क्षेत्रों की रानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर 2022 को स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

Advertisement
Tags :
British Family Interesting FactsBritish RoyalDainik Tribune newslatest newsQueenQueen ElizabethQueen Elizabeth SecretsQueen ElizabethIIRoyal Family Interesting FactsRoyal StoryRoyaltyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहारानी एलिजाबेथ द्वितीयहिंदी समाचार