रानी और दासी
08:36 AM Aug 23, 2023 IST
एक बार एक जिज्ञासु ने बुद्ध से उत्सुकतावश पूछा, ‘प्रभु अपनी अनंत इच्छाओं पर विजय प्राप्त कर क्या उनसे सुख भी पाया जा सकता है?’ बुद्ध ने कहा, ‘हां, वत्स, हर किसी की इच्छा के दो रूप होते हैं। रानी और दासी। अगर इच्छा को रानी बनाकर उसकी गुलामी करोगे तो यह इच्छा अवसाद के गहरे कूप में फेंक देगी। अगर इसे दासी बना लो तो यही इच्छा हर मनोकामना को पूरा करेगी। जीवन में नाना प्रकार के सुख उपलब्ध करा देगी।’ बुद्ध ने कहा, ‘अब यह हमारी समझ और विवेक है कि इच्छा का कौन-सा रूप हम अपनाने जा रहे हैं। प्रस्तुति : पूनम पांडे
Advertisement
Advertisement