पत्नी से झगड़ा, देश में धमाके करने की दी धमकी, गिरफ्तार
गुरुग्राम, 11 जनवरी (हप्र)
डायल 112 पर कॉल करके देशभर में धमाके करने की सूचना जैसे ही आई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। किसी भी अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने उस नंबर को भी ट्रैश करना शुरू कर दिया, जिस नंबर पर कॉल की गई थी। वह नंबर बंद आ रहा था। तमाम सूचना तंत्र और तकनीक की सहायता से आखिरकार पुलिस उस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई, जिसने धमाके करने के लिए कॉल की थी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने गुरुवार को बताया कि आरोपी का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। वह नशे का आदी है।
पुलिस के अनुसार रात को 2:40 बजे डायल 112 पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह ऑल ओवर इंडिया धमाके करने जा रहा है। इसमें उसने ना तो कोई स्थान बताया और न ही कोई समय बताया। धमकी देने के साथ ही उसने अपना मोबाइल ऑफ कर लिया। तमाम तकनीकी उपकरणों से कॉल करने वाले की तलाश शुरू कर दी गई। क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि उसका कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। धमकी देने से संबंधित मोबाइल व सिम कार्ड पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी का नाम विकास अमरपाल जैसवार है। वह मूलरूप से मुंबई का रहने वाला है। फिलहाल वह गांव समसपुर में किराये पर रहता है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि विकास अमरपाल जैसवार बानी स्केयर मॉल में मेडिकल स्टोर पर काम करता था। इसके बाद उसने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की। कोविड के दौरान उसकी यह नौकरी चली गई। घर में पत्नी से झगड़ा रहने लगा। वह नशे का आदी हो गया। आरोपी अपनी पत्नी को डराने व समाज में अशांति फैलाने के इरादे से रात 2:40 बजे डायल 112 पर फोन करके बड़ा धमाका होने की बात कह दी। इसके बाद फोन बंद करके सो गया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने ऐसी गतिविधियों में संलिप्त होने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करने से बचें।