मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शिक्षा में गुणवत्ता सरकार का मुख्य उद्देश्य : रोहित ठाकुर

10:27 AM Sep 17, 2024 IST
रामपुर बुशहर के दत्तनगर में सोमवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए। -हप्र

रामपुर बुशहर, 16 सितंबर (हप्र)
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज रामपुर बुशहर उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय अंडर-19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समापन समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाना है ताकि प्रदेश की शिक्षा को फिर से उच्च स्तर पर पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निकट भविष्य में लगभग 6200 एनटीटी अध्यापकों की नियुक्ति करेगी।
शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में परीक्षा केन्द्र के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार 38 लाख रुपए के प्राक्कलन के अनुरूप 20 प्रतिशत राशि इसी वित्तीय वर्ष में उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने दत्तनगर पाठशाला में अंग्रेजी के अतिरिक्त पद की मांग को भी स्वीकृत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग एवं स्थानीय विधायक नंद लाल भी उपस्थित रहे।

Advertisement

ठियोग जोन ओवरऑल चैम्पियन

खेलकूद प्रतियोगिता में 15 जोन की 716 छात्राओं ने भाग लिया। इसमें जोन ठियोग ओवरऑल चैम्पियन रहा। अन्य प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल में रोहड़ू विजेता, मशोबरा उप-विजेता, कबड्डी में कुप्वी विजेता, नेरवा उप-विजेता, खो-खो में छौहारा विजेता, ठियोग उप-विजेता, बैडमिंटन में रोहड़ू विजेता, देहा उप-विजेता, योगा में शिमला-1 विजेता, ठियोग उप-विजेता, शतरंज में शिमला-1 विजेता, छौहारा उप-विजेता रहा। मार्च पास्ट में रामपुर ने पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा, अलग-अलग वजन में रेसलिंग भी आयोजित करवाई गई। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर सभी विजेता व उपविजेता पाठशालाओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

Advertisement
Advertisement