सुखना झील के किनारे पेड़ से लिपटा अजगर पकड़ा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 जून (हप्र)
सुखना झील के किनारे पेड़ से लिपटा अजगर मिला है। घटना की सूचना मिलते ही सुखना लेक चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी। उसके बाद वन विभाग और दमकल विभाग की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक सुखना लेक पर सुखना लेक के रेजुलेटरी एंड के पास सोमवार सुबह एक पेड़ पर 10 फुट लंबा अजगर देख लोगों में हड़कंप मच गया। करीब 10 फुट लंबा यह अजगर पेड़ के ऊपर कैसे पहुंच गया, यह अपने आप में ही हैरानी की बात है। उसकी आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग डरकर पीछे हट गए और अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद रेस्क्यू दल के कर्मचारियों ने पेड़ पर बैठे अजगर को पकड़ने के लिए दमकल विभाग की हाइड्रोलिक गाड़ी का इस्तेमाल किया और टीम की लगातार कोशिशों के बाद अजगर को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी।