प्योरोमा ने जीता इब्रो इंडिया प्रीमियर लीग, बंसी बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
करनाल, 5 मार्च (हप्र)
इब्रो इंडिया प्रीमियर लीग में टिल्डा व प्योरोमा टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच की खास बात यह रही कि इब्रो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ग्राहम कार्टर ने भी मैच में हिस्सा लिया। उन्होंने एक नया उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दोनों टीमों की तरफ से क्षेत्ररक्षण किया। मैच में प्योरोमा ने टिल्डा टीम को 17 रन से हराकर जीत दर्ज की और दसवें सीजन की चैंपियन बनी। प्योरोमा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बंसी के 66, राकेश मार्शल के 36 और यश केहरवाला के 14 रनों की बदौलत 157 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। इसका पीछा करते हुए टिल्डा टीम अमित शर्मा के 40 और मोहिन्द्र के 35 और प्रमोद के 15 रनों की बदौलत निर्धारित 16 ओवरों में 4 विकेट पर 139 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच फिर बंसी को दिया गया। बंसी इस टुर्नामेंट में अपने सभी चार मैचों में मैन ऑफ द मैच बने। उन्होंने 3 अर्धशतक व एक बार 44 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 8 विकेट लिए। इसी वजह से बंसी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बल्लेबाज के लिए चुना गया। बेस्ट गेंदबाज अशोक राणा को चुना गया। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ग्राहम कार्टर ने विजेता टीम को ट्राफी भेंट की। इस अवसर पर डायरेक्टर कृष्ण धवन, यूनिट हैड सरवन शर्मा भी मौजूद रहे।