पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कालका को दी 80 करोड़ की सौगात
पिंजौर, 25 जुलाई (निस)
लोक निर्माण विभाग बीएंडआर एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कालका विधानसभा के लोगों को सौगात देते हुए बृहस्पतिवार को 80 करोड़ 92 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जिसमें लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से 30 सड़कें, 91.86 लाख रुपये से 4 नए ट्यूबवेलों का शिलान्यास शामिल है। उनके साथ पूर्व विधायक लतिका शर्मा भी थीं। कालका स्थित बीडीपीओ पिंजौर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बनवारी लाल ने 53.47 करोड़ रुपये की लागत से 71.24 किलोमीटर लंबी 11 सड़कों का उद्घाटन, 26.02 करोड़ की लागत से 47.63 किलोमीटर लंबी 19 सड़कों का शिलान्यास किया। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि परियोजनाएं आरंभ होने से कालका के लोगों को बेहतर रोड कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी और स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति भी होगी। उन्होने कहा बीजेपी सरकार ने 10 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए क्षेत्रवाद से उपर उठकर समान विकास किया है।
पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मंत्री डॉ. बनवारी लाल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी, चीफ इंजिनियर एनके तौमर, एसई संदीप गोयल, एक्सईएन आशीष चौहान, जगविन्द्र रंगा, चीफ इंजीनियर निदेशक राजीव बातिस, एसई टीआर पंवार, एक्सईएन समीर शर्मा, बीडीपीओ विनय कुमार, आरजू चौधरी, नरेंद्र मोदगिल, सतबीर सिंह, विनोद चुग, नराता राम, पवन धीमान, राजेश कालिया, कमल शर्मा, सुखबीर, जमना दास, गगन चौहान, मीना, हरविंद्र, संतोष सहित अन्य लोग उपस्थित थे।