For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीवी सिंधू, प्रणीत, कश्यप दूसरे दौर में, साइना बाहर

12:23 PM Jul 07, 2022 IST
पीवी सिंधू  प्रणीत  कश्यप दूसरे दौर में  साइना बाहर
Advertisement

कुआलालंपुर, 6 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में पीवी सिंधू ने बुधवार को चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन साइना नेहवाल लगातार दूसरे टूर्नामेंट में पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं। सातवीं वरीय सिंधू ने एक घंटे तक चले मुकाबले में बिंग जियाओ को 21-13 17-21 21-15 से हराया। इस जीत के साथ सिंधू ने पिछले महीने इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में बिंग जियाओ के खिलाफ पहले दौर में सीधे गेम में मिली हार का बदला चुकता कर दिया। चीन की खिलाड़ी का अब भी सिंधू के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 10-9 है। दूसरी तरफ लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को पहला गेम जीतने के बावजूद दक्षिण कोरिया की किम गा युन के खिलाफ 21-16 17-21 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। दुनिया की 24वें नंबर की खिलाड़ी साइना पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थी। पुरुष एकल में बी साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप भी विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करने दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे। प्रणीत ने एकतरफा मुकाबले में गुआटेमाला के केविन कोर्डन को 21-8 21-9 से हराया, जबकि कश्यप ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्थानीय दावेदार टॉमी सुगियार्तो को 16-21 21-16 21-16 से शिकस्त दी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement