For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आलोचना करने वालों को जेल में डालना तानाशाही : शरद पवार

07:32 AM Apr 09, 2024 IST
आलोचना करने वालों को जेल में डालना तानाशाही   शरद पवार
Advertisement

पुणे, 8 अप्रैल (एजेंसी)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने उनकी उंगली पकड़कर राजनीति में आने संबंधी नरेंद्र मोदी के 2016 के बयान का जिक्र करते हुए सोमवार को कहा कि अब प्रधानमंत्री का ‘अलग रुख’ है। पवार ने संसदीय चुनावों से पहले महाराष्ट्र के पुणे जिले में बारामती लोकसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए ‘व्यक्तिगत हमले’ करने और ‘अलग विचारधारा वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए’ प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘जब मैं केंद्रीय कृषि मंत्री था, तब मैंने गुजरात की बहुत मदद की थी। उस समय मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे। मैंने यह नहीं देखा कि वह किस पार्टी से जुड़े थे। मैंने देखा कि उनके राज्य में किसानों को खुश करने की जरूरत थी और इसलिए मैंने उनकी मदद की।’ उन्होंने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के मामलों का हवाला देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्तिगत आलोचना करता है या अलग रुख अपनाता है, तो उसे जेल में डाल दिया जाता है। पवार ने कहा, ‘क्या यही लोकतंत्र है? नहीं, यह तानाशाही है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर सत्ता किसी एक व्यक्ति के हाथ में जाती है तो वह भ्रष्ट हो जाती है। अगर सत्ता अधिक लोगों के हाथ में होती है, तो वह गलत रास्ते पर नहीं जा सकती।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×