मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूटा चुनाव : टीचर्स वॉयस यूनाइटेड फ्रंट दे रहा कड़ी चुनौती

10:24 AM Aug 30, 2024 IST

चंडीगढ़, 29 अगस्त (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) चुनाव को लेकर टीचर्स वॉयस यूनाइटेड फ्रंट के बैनर तले चुनाव लड़ रहे प्रो. अशोक कुमार-कुलविंदर सिंह पैनल ने अमरजीत नौरा-मृत्युंजय पैनल को कड़ी चुनौती दी है। इस फ्रंट ने भी फैकल्टी को एरियर ब्याज समेत जल्द से जल्द रिलीज कराने का वादा किया है। रिटायरमेंट एज 60 से बढ़ाकर 65 साल किये जाने को भी अपने एजेंडा में टॉप पर रखा है। पैनल ने एकेडमिक ऑडिट रोकने का वादा किया है और साथ ही पूटा की आम सभा की बैठकों की बहाली करने का भी वादा किया है, जो इस बार अमरजीत नौरा ग्रुप के खिलाफ बड़ा मुद्दा बना हुआ है। रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले सभी लाभों को बिना किसी अड़चन के जारी कराना और फैकल्टी के खाली पदों पर भर्ती कराना भी अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं में रखा है। कैस प्रमोशन को लेकर एक तंत्र बनवाने और लंबित मामलों को जल्द हल करवाने का भी वादा किया है। प्रधानी के लिये अशोक के अलावा सचिव पद पर कुलविंदर सिंह, उपप्रधान पद पर सुरूचि आदित्य, संयुक्त सचिव पर विनोद कुमार और कोषाध्यक्ष के लिये पंकज श्रीवास्तव ताल ठोक रहे हैं। अमरजीत नौरा-मृत्युंजय ग्रुप को जहां सात साल की सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ सकता है, वहीं अशोक-कुलविंदर ग्रुप का एक ही खास तबके से होना उनके खिलाफ जा सकता है।

Advertisement

Advertisement