मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकसित साइट पर ही डालें ताजा कचरा

01:36 PM Jun 23, 2023 IST

गुरुग्राम, 22 जून (हप्र)

Advertisement

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की तथा ठोस कचरा प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, ड्रेनेज

एवं सीवरेज सफाई, बल्क वेस्ट जनरेटर तथा सीएंडडी वेस्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की।

Advertisement

ठोस कचरा प्रबंधन कार्य की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि बंधवाड़ी में फ्रेश वेस्ट के लिए विकसित की गई साइट पर प्रतिदिन आने वाला कचरा डालें तथा उसके निष्पादन की व्यवस्था करवाएं। अधिकारियों ने बताया कि फ्रेश वेस्ट साइट पर ड्रेनेज का कार्य तीन दिन में पूरा हो जाएगा। लीगेसी वेस्ट निष्पादन की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रत्येक 15-20 दिन में ड्रोन सर्वे करवाया जाए। इसके साथ ही लीगेसी वेस्ट से निकलने वाले आरडीएफ की क्लोरिफिक वैल्यू निकलवाया जाये तथा आरडीएफ का सही प्रकार से डिस्पोजल सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी गाड़ियां जीपीएस लिंक होनी चाहिए तथा हर गाड़ी का वजन वैरिफाई किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि 10 प्रतिशत गाड़ियों को कार्यकारी अभियंता (स्वच्छ भारत मिशन) तथा 5 प्रतिशत गाड़ियों को संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) स्वयं चेक करेंगे। निगमायुक्त ने ये भी निर्देश दिए कि लीगेसी वेस्ट निष्पादन कार्य करने वाली कोई एजेंसी अगर अपना लक्ष्य पूरा नहीं करती है, तो उस पर पैनल्टी लगाई जाए। इसके साथ ही अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि कचरे से निकलने वाला लीचेट निर्धारित स्थानों पर ही डाला जाए। निगमायुक्त द्वारा इधर-उधर पड़े कचरे व मलबे का उठान सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी दिए गए।

Advertisement