For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pushpa-2 Stampede : ऑनलाइन-ऑफलाइन अपमानजनक टिप्पणी ना करें...जब अल्लू अर्जुन ने प्रशंसकों से की अपील

07:53 PM Dec 22, 2024 IST
pushpa 2 stampede   ऑनलाइन ऑफलाइन अपमानजनक टिप्पणी ना करें   जब अल्लू अर्जुन ने प्रशंसकों से की अपील
Advertisement

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Pushpa-2 Stampede : तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अपने खिलाफ लगे नए आरोपों के बीच रविवार को प्रशंसकों से अपील की कि वे ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह की अपमानजनक टिप्पणी ना करें।

हैदराबाद में 4 दिसंबर को सिनेमा हॉल में भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया, जब हजारों प्रशंसक उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘‘पुष्पा 2: द रूल'' के प्रीमियर पर अभिनेता की एक झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अर्जुन फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर गए, हालांकि अभिनेता ने इस आरोप से इनकार किया।

Advertisement

प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे पोस्ट से न जुड़ें

रविवार को, अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए सावधानी बरतने की बात कही। अभिनेता ने पोस्ट में कहा, ‘‘फर्जी आईडी और फर्जी प्रोफाइल के साथ मेरे प्रशंसकों के रूप में गलत तरीके से पेश आने पर, अगर कोई अपमानजनक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे पोस्ट से न जुड़ें।''

मुख्यमंत्री रेड्डी द्वारा अर्जुन पर आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद, अभिनेता ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह सच नहीं है, बल्कि पुलिस उनके लिए रास्ता साफ कर रही थी। वह उनके निर्देश पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। किसी का नाम लिए बिना उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने भीड़ को देखकर हाथ हिलाते हुए रोड शो किया था।

Advertisement
Tags :
Advertisement