Pushpa 2 Collection: सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2', तीन दिन में कमाए 500 करोड़ रुपए
हैदराबाद, 8 दिसंबर (भाषा)
Pushpa 2 Collection: मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन की अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल' ने रिलीज के सिर्फ तीन दिन में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।
प्रोडक्शशन हाउस ‘माइथ्री मूवी मेकर्स' के नवीन येरनेनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। फिल्म की सफलता पर आयोजित कार्यक्रम में नवीन ने कहा कि फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ‘बुक माई शो' पर एक लाख टिकट बुक हो चुकी हैं।
फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल' शुक्रवार को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषा में दुनिया भर में रिलीज हुई। फिल्म ‘पुष्पा 2' प्रोडक्शशन हाउस ‘माइथ्री मूवी मेकर्स' के बैनर तले बनी है।
उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद। हमें इस बात पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि फिल्म ‘पुष्पा-2' सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने अब तक कुल 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हम बहुत खुश हैं। अभी बहुत लंबा सफर तय करना है। (फिल्म की सफलता की) भविष्यवाणियां अकल्पनीय लगती हैं।''