Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने रचा इतिहास, पहले दिन कमाए 294 करोड़ रुपये
10:43 PM Dec 06, 2024 IST
नई दिल्ली, 6 दिसंबर (भाषा)
Advertisement
Pushpa 2 Box Office Collection : अल्लू अर्जुन की "पुष्पा 2" ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 294 करोड़ रुपये की कमाई की है। सुकुमार निर्देशित फिल्म 2021 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर "पुष्पा: द राइज" का सीक्वल है।
इसकी पहले दिन की कमाई ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड पहले एसएस राजामौली की "आरआरआर" (223.5 करोड़ रुपये) के नाम है उसके बाद "बाहुबली 2" (217 करोड़ रुपये) और "कल्कि 2898 एडी" (175 करोड़ रुपये) का स्थान है।
Advertisement
व्यापार विशेषज्ञों ने फिल्म की शुरुआती कमाई 150 करोड़ रुपये से कुछ अधिक बताई थी। 'पुष्पा 2' को वित्तपोषित करने वाले प्रोडक्शन बैनर 'माइथ्री मूवी मेकर्स' ने बॉक्स ऑफिस के आंकड़े साझा किए।
Advertisement