मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीयू के नितिन अरोड़ा को जापान से मिला सम्मान

06:58 AM Sep 24, 2024 IST

चंडीगढ़, 23 सितंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नितिन अरोड़ा को द एशियन डेवलपमेंट बैंक इंस्टीट्यूट (एडीबीआई) टोक्यो द्वारा अवार्ड (कन्सल्टेंसी) से सम्मानित किया गया है। डॉ. अरोड़ा को यह पुरस्कार पत्र पूरे विश्व से आमंत्रित अभिरुचि की अभिव्यक्तियों की जांच के बाद एएमसी, एडीबीआई के निदेशक कीजी शिबाता से प्राप्त हुआ। डॉ. अरोड़ा एडीबीआई की दक्षिण एशिया में बैंकिंग : खराब ऋण प्रबंधन, डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र और सतत प्रशासन नामक परियोजना रिपोर्ट पर परामर्श प्रदान करेंगे। रिपोर्ट का मुख्य उद्देश्य दक्षिण एशियाई देशों के बीच गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों के रुझान और निर्धारकों का विश्लेषण करना होगा। इसके अलावा डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र और स्थायी प्रशासन सुनिश्चित करने में बैंकों की प्रथाओं का मूल्यांकन सलाहकार द्वारा किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement