पीयू का अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी सप्ताह आज से
चंडीगढ़ (एजेंसी) : समाज में वैज्ञानिक ज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने की एक अनूठी पहल में पंजाब विश्वविद्यालय 18 नवंबर से अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी सप्ताह 2024 मनाएगा। कुलपति प्रोफेसर रेनू विग के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित इस सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रम में वैश्विक स्तर के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों द्वारा दिए जाने वाले व्याख्यानों की एक श्रृंखला शामिल होगी। सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य छात्रों, शोधकर्ताओं और संकाय को अपने संबंधित विषयों में सर्वश्रेष्ठ के साथ बातचीत करने के लिए एक इंटरफ़ेस और मंच प्रदान करके विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अत्याधुनिक जानकारी प्रदान करना है। व्याख्यान चार मुख्य वर्गों के तहत आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें जैविक विज्ञान, जैव चिकित्सा विज्ञान, रासायनिक विज्ञान और भौतिक और गणितीय विज्ञान शामिल हैं। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. हर्ष नैय्यर, प्रो. रजत संधीर, प्रो. वाईके रावल, प्रो. सोनल सिंघल, प्रो. विपिन भटनागर, प्रो. नवीन गुप्ता और डॉ. विशाल शर्मा हैं। अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ की निदेशक प्रोफेसर सविता भटनागर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पहले चरण के सभी व्याख्यान ऑनलाइन मोड में दिए जाएंगे।