For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूर्वांचल समिति ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, लंबी दूरी की गाड़ियों का हिसार तक विस्तार करने की मांग

07:33 AM Nov 26, 2024 IST
पूर्वांचल समिति ने सांसद को सौंपा ज्ञापन  लंबी दूरी की गाड़ियों का हिसार तक विस्तार करने की मांग
हिसार में सोमवार को कांग्रेस सांसद जयप्रकाश को मांग पत्र देते पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

हिसार, 25 नवंबर (हप्र)
पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति ने सांसद जयप्रकाश को ज्ञापन देकर हिसार से जगन्नाथपुरी, गया, पटना, अयोध्या, वैद्यनाथ धाम, समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी आदि कई लम्बी दूरी की गाड़ियों का विस्तार कर हिसार रेलवे स्टेशन तक बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में समिति के प्रधान विनोद साहनी, कोषाध्यक्ष आचार्य शिवपूजन मिश्र, सहसचिव रविन्द्र सिंह, मुख्तार गिरी आदि शामिल रहे। पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति ने ज्ञापन में कहा है कि पूर्वांचल समाज के लाखों लोग हिसार जिला व इसके आसपास के इलाकों में रहते हैं। इन लोगों को तथा आम जन को तीर्थ स्थानों पर आने-जाने व अपने गृह जिले में जाने के लिये भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जो नई दिल्ली से जगन्नाथ पुरी तक चलती है, उसे हिसार तक बढ़ाया जाये। महाबोधि एक्सप्रेस को नई दिल्ली से गयाजी तक की बजाय हिसार तक बढ़ाया जाये। इसी प्रकार कैफियत एक्सप्रेस जो दिल्ली से अयोध्या होते हुए आजमगढ़ जाती है, उसे हिसार स्टेशन तक भेजा जाये। बिहार सम्पर्क क्रांति को नयी दिल्ली-पटना की बजाय हिसार तक, विक्रमशिला एक्सप्रेस जो नयी दिल्ली-भागलपुर चलती है, श्रमजीव एक्सप्रेस जो नई दिल्ली-पटना चलती है, को हिसार रेलवे स्टेशन तक बढ़ाया जाये।
समिति का कहना है कि ये सभी गाडि़या नयी व पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 8 से 12 घंटे तक खड़ी रहती हैं। अगर इन सभी गाड़ियों को हिसार तक बढ़ा दिया जाये तो जहां पूर्वांचल वासियों को लाभ होगा वहीं रेल विभाग को भी लाखों रुपये के रुपये में राजस्व की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। सांसद जयप्रकाश ने पूर्वांचल समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि संसद सत्र के दौरान वे रेल मंत्री के समक्ष इस समस्या को उठाएंगे तथा लम्बी दूरियों की गाड़ियों को चलवाने की पुरजोर मांग करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement