भोलानाथ राइस मिल की खरीद निलंबित, ट्रांसपोर्टर को कारण बताओ नोटिस
करनाल, 18 अक्तूबर (हप्र)
उपायुक्त अनीश यादव ने बुधवार को धान खरीद में गड़बड़ी करने के मामले में तुरंत कार्रवाही करते हुए मैसर्ज भोलानाथ राइस मिल जुंडला की खरीद निलंबित करने के आदेश दिए हैं और ट्रांसपोर्टर मैसर्ज नरवाल ट्रांसपोर्ट कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उपायुक्त ने बताया कि यह कार्रवाई बल्ला मंडी से खरीदी गई 305 क्विंटल 62 किलोग्राम धान (815 बैग) जोकि गाड़ी नंबर एचआर45सी 1486 में 15 अक्तूबर सायं 7 बजकर 21 मिनट पर सब-यार्ड बल्ला से बाहर निकलने बाद मैसर्ज भोलानाथ राइस मिल में न पहुंचकर सब-यार्ड बल्ला में 16 अक्तूबर रात्रि 1 बजकर 15 मिनट पर पुन: दाखिल हुई। मैसर्ज भोलानाथ राइस मिल द्वारा 16 अक्तूबर को सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से उक्त गाड़ी नंबर को इन्वार्ड की गई जबकि यह गाड़ी उस समय भी बल्ला मंडी में खड़ी थी। मामले की सूचना सचिव मार्किट कमेटी असंध दिनेश कुमार द्वारा तुरंत जिला प्रशासन को दी गई। इस पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने मैसर्ज भोलानाथ राइस मिल की खरीद निलंबित करने के आदेश जारी किए है तथा संबंधित ट्रांसपोर्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में एसडीएम असंध वीरेंद्र ढुल द्वारा जांच की जा रही है।